Oscars 2026: 26 जून 2025 को एक बड़ी खबर सामने आई जब दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड “ऑस्कर” यानी Academy of Motion Picture Arts and Sciences (AMPAS) ने अपनी मेंबरशिप के लिए 534 खास लोगों को न्योता भेजा। इनमें भारत से 5 लोग शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं – कोई एक्टर है, कोई डायरेक्टर, कोई कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर तो कोई सिनेमैटोग्राफर।
ऑस्कर क्या होता है?

Oscar Award, जिसे “एकेडमी अवॉर्ड” भी कहते हैं, हर साल अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में दिए जाते हैं। ये अवॉर्ड दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए होते हैं। इसकी शुरुआत 1929 में हुई थी। जो लोग जीतते हैं, उन्हें एक सुनहरी ट्रॉफी दी जाती है, जिसे प्यार से “ऑस्कर” कहा जाता है।
भारत से किस-किस को मिला न्योता?
इस बार ऑस्कर की वोटिंग कमिटी में शामिल होने के लिए भारत से जिन 5 लोगों को न्योता मिला है, वो हैं:
1. आयुष्मान खुराना (एक्टर)
आयुष्मान खुराना को उनके दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्में अंधाधुन और आर्टिकल 15 को दुनियाभर में सराहा गया है। वो अब 98th Oscar Award वोटिंग में हिस्सा ले सकते हैं, जो किसी भी भारतीय एक्टर के लिए बहुत बड़ी बात है।
2. कमल हासन (एक्टर)
कमल हासन साउथ इंडिया के बहुत बड़े कलाकार हैं। उनकी फिल्मों विक्रम और नायकन ने दुनिया में नाम कमाया है। अब वो भी ऑस्कर के वोटिंग में शामिल हो गए हैं। इससे पहले 2022 में सूर्या पहले भारतीय एक्टर बने थे जिन्हें ये सम्मान मिला था। अब कमल हासन और आयुष्मान खुराना दूसरे और तीसरे बन गए हैं।
3. पायल कपाड़िया (राइटर-डायरेक्टर)
पायल कपाड़िया ने All We Imagine As Light फिल्म बनाई, जो इस साल के Cannes Film Festival 2024 में Grand Prix अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी। ये फिल्म एक छोटे बजट में बनी थी लेकिन पूरी दुनिया में चर्चा में रही।
4. मक्सिमा बसु (कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर)
मक्सिमा बसु को उनकी कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए जाना जाता है। उन्होंने पहले बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में काम किया है और All We Imagine As Light में भी शानदार कॉस्ट्यूम्स बनाए, जिससे फिल्म की सादगी और गहराई और ज्यादा उभरकर आई।
5. रणबीर दास (सिनेमैटोग्राफर)
रणबीर दास ने All We Imagine As Light फिल्म में बहुत खूबसूरत कैमरा वर्क किया। उन्होंने पायल के साथ पहले भी A Night of Knowing Nothing नाम की डॉक्यूमेंट्री में काम किया था, जो 2021 में Cannes में Best Documentary का अवॉर्ड जीत चुकी है।
Oscars 2026 – नए नियम

अगले ऑस्कर अवॉर्ड्स यानी 98th Academy Awards की तारीख 15 मार्च 2026 तय की गई है। पर इस बार कुछ नए और सख्त नियम लाए गए हैं ताकि वोटिंग और ज्यादा निष्पक्ष हो:
नया नियम: सभी नॉमिनेटेड फिल्में देखनी होंगी
अब से किसी भी कैटेगरी में वोट करने से पहले, मेंबर्स को ये साबित करना होगा कि उन्होंने उस कैटेगरी की सभी फिल्में देखी हैं। इसके लिए उन्हें Academy Screening Room नाम के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखनी होंगी या फिर एक फॉर्म भरना होगा जिसमें बताया जाएगा कि फिल्म कहां और कब देखी गई।
पहले ये नियम केवल विदेशी फिल्म या शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में था, लेकिन अब 98th Oscar Award में ये सभी कैटेगरी में लागू होगा। इसका मकसद ये है कि कोई भी बिना देखे सिर्फ नाम या पॉपुलैरिटी से वोट न दे।
नया अवॉर्ड: कास्टिंग का सम्मान
इस बार एक नई कैटेगरी – Achievement in Casting भी जोड़ी गई है। इसका मतलब है कि अब उन लोगों को भी अवॉर्ड मिलेगा जो फिल्म के लिए सही कलाकार चुनते हैं। पहले ऐसा कोई अवॉर्ड नहीं था, लेकिन अब 98th Oscar Award में कास्टिंग डायरेक्टर्स को भी सम्मान मिलेगा।
म्यूजिक और इंटरनेशनल फिल्मों के लिए भी नए बदलाव
सॉन्ग और बैकग्राउंड स्कोर के सबमिशन की तारीख अब और जल्दी कर दी गई है। अगर कोई फिल्म डायरेक्टर शरणार्थी (refugee) या आश्रय मांगने वाले (asylum seeker) हैं, तो अब उनकी फिल्म भी इंटरनेशनल कैटेगरी में भेजी जा सकती है। AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के इस्तेमाल पर भी गाइडलाइन बनी है – यानी किसी फिल्म में AI का उपयोग किया गया हो या नहीं, उससे उसकी जीत-हार पर कोई असर नहीं होगा। ऑस्कर का जोर इंसानी क्रिएटिविटी पर रहेगा।
Important Dates
12 से 16 जनवरी 2026: नॉमिनेशन के लिए वोटिंग
22 जनवरी 2026: ऑफिशियल नॉमिनेशन की घोषणा
10 फरवरी 2026: नॉमिनीज की लंच पार्टी
5 मार्च 2026: फाइनल वोटिंग बंद
15 मार्च 2026: ऑस्कर नाइट!
इस बार ऑस्कर कोन होस्ट करेगा?

2026 के 98th Oscar Award को होस्ट करेंगे मशहूर कॉमेडियन और टीवी होस्ट कोनन ओ’ब्रायन (Conan O’Brien)। वो अपनी मजेदार स्टाइल और समझदारी से इस इवेंट को और खास बनाएंगे।
Also Read: Best Time Travel Films: OTT पर Time Travel की 7 बेहतरीन फिल्म और सीरीज, जो आपका दिमाग घुमा देंगी