Netflix Web Series 2025: इन पॉपुलर सीरीज के नए सीजन का हुआ एलान, रोमांस से लेकर कोर्ट रूम ड्रामा तक, देखें पूरी लिस्ट

Netflix Web Series 2025: आजकल web series देखने का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। बच्चे हों या बड़े, सबको किसी न किसी वेब सीरीज का इंतजार रहता है। खासतौर पर जब किसी फेवरेट सीरीज का नया सीजन आने वाला हो, तो एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाता है। इसी बीच एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नेटफ्लिक्स ने कई पॉपुलर वेब सीरीज के नए सीजन का एलान कर दिया है।

इस बार लिस्ट में रोमांटिक स्टोरी से लेकर कोर्ट रूम ड्रामा तक की कहानियां शामिल हैं। यानी हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी वेब सीरीज के नए सीजन जल्द आने वाले हैं।

1. Black Warrant – Second Season

Netflix Web Series 2025: अगर आपको रियल लाइफ कहानियां पसंद हैं, तो ‘ब्लैक वारंट’ आपकी फेवरेट सीरीज होगी। इसका पहला सीजन साल 2023 में आया था, जो तिहाड़ जेल के एक सच्चे किस्से पर आधारित था। ये कहानी जेलर सुनील गुप्ता की किताब ‘ब्लैक वारंट: कन्फेशन्स ऑफ ए तिहाड़ जेलर’ से ली गई थी।

अब इस सीरीज का दूसरा सीजन आने वाला है। इस बार भी एक्टर जहान कपूर जेलर के रोल में नजर आएंगे। पहले सीजन में तिहाड़ जेल के अंदर की लाइफ, कैदियों की कहानियां और कई खौफनाक सच्चाइयां दिखाई गई थीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे सीजन में कौन-सी नई कहानी सामने आती है।

2. The Royals – Second Season

इस सीरीज में आपको दिखेगी एक अलग ही दुनिया – रॉयल फैमिली की दुनिया। ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की एक्टिंग से सजी वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ को दर्शकों ने ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया था। इसका पहला सीजन हाल ही में 9 मई 2025 को आया था।

अब नेटफ्लिक्स ने इसका दूसरा सीजन भी अनाउंस कर दिया है। इसमें फिर से रॉयल फैमिली की पॉलिटिक्स, प्यार, धोखा और पावर की लड़ाई देखने को मिलेगी। अगर आपको ड्रामा और इमोशन से भरपूर कहानियां पसंद हैं, तो ये सीरीज जरूर देखनी चाहिए।

3. Mamla Legal Hai – Second Season

रवि किशन की कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज ‘मामला लीगल है’ को लेकर भी बड़ी खबर आई है। इसका पहला सीजन 2024 में आया था और अब नेटफ्लिक्स पर इसका सीजन 2 भी जल्द आने वाला है।

पहले सीजन में दिखाया गया था कि कैसे एक वकील कोर्ट में राजनीति करता है और अध्यक्ष बनने की कोशिश करता है। इस सीरीज में कोर्ट के अंदर होने वाली राजनीति, चालाकी और कॉमेडी का तड़का भी है। रवि किशन का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था। अब सीजन 2 में क्या नया ट्विस्ट आएगा, ये जानना काफी मजेदार होगा।

4. Mismatched – Fourth Season

‘मिसमैच्ड’ एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसे खासकर यंग जनरेशन बहुत पसंद करती है। कॉलेज लाइफ, फ्रेंडशिप, लव और करियर की उलझनों से भरी इस सीरीज का पहला सीजन 2020 में आया था। तब से लेकर अब तक इसके तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं।

अब इसका चौथा सीजन भी आने वाला है। इस सीरीज में यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोहली लीड रोल में हैं। उनके साथ रोहित सराफ, मुस्कान जाफरी जैसे चेहरे भी नजर आते हैं।

‘मिसमैच्ड’ में दिखाया गया है कि कैसे दो लोग जिनकी सोच बिल्कुल अलग है, वो एक-दूसरे के करीब आते हैं। साथ ही ये सीरीज आज के युवाओं की लाइफस्टाइल, उनके इमोशन और करियर स्ट्रगल को भी दिखाती है।

क्यों हैं ये वेब सीरीज खास?

ब्लैक वारंट में जेल की सच्ची और चौंकाने वाली कहानियां हैं।

द रॉयल्स में रॉयल लाइफ, पावर गेम और फैमिली ड्रामा है।

मामला लीगल है कोर्ट की राजनीति और मजेदार ट्विस्ट से भरी है।

मिसमैच्ड आज के युवाओं की दिल की बात कहती है।

इन सभी सीरीज की एक खास बात ये है कि इनकी कहानियां लाइफ से जुड़ी हुई लगती हैं। चाहे वो जेल की दीवारों के पीछे की कहानी हो या कॉलेज के कैम्पस की मस्ती।

कब आएंगे ये नए सीजन?

नेटफ्लिक्स ने इन सभी सीरीज के नए सीजन का एलान तो कर दिया है, लेकिन अब फैंस को इनके रिलीज डेट का इंतजार है। उम्मीद है कि ये सभी सीरीज 2025 के आखिर तक या 2026 की शुरुआत में स्ट्रीम होंगी।

कहां देख सकते हैं?

इन सभी वेब सीरीज को आप Netflix OTT Platforms पर देख सकते हैं। अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है, तो आप इन्हें मोबाइल, लैपटॉप या टीवी पर कभी भी देख सकते हैं।

Also Read: https://thewikibaba.com/best-spy-films-to-watch-on-netflix-this-weekend/

Spread the love

2 thoughts on “Netflix Web Series 2025: इन पॉपुलर सीरीज के नए सीजन का हुआ एलान, रोमांस से लेकर कोर्ट रूम ड्रामा तक, देखें पूरी लिस्ट”

Leave a Comment

Top AI Based Movies: AI पर आधारित फिल्में Monsoon Travel Tips: बारिश में यात्रा के 9 जरूरी सुझाव ज़िंदगी में उम्मीद देने वाली 7 शानदार फिल्में | Inspirational Movies That Give Hope