Housefull 5 Movie Review: अक्षय कुमार की यह फिल्म देखकर आप भी कहेंगे – ये क्या देख लिया!

Housefull 5 Movie Review: बॉलीवुड की सबसे चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं फिल्म Housefull 5 आखिरकार सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म के पोस्टर, टीज़र और गानों ने पहले ही काफी ध्यान खींचा था।आपने अब तक चार या पाँच सितारों के साथ बनी हुई मूवी देखी होगी, लेकिन इस बार साजिद नादियादवाला ने 20 बॉलीवुड सितारों के साथ ‘हाउसफुल 5’ लेकर आयें हैं। अब अगर इतने सितारें एक साथ हों तो फिल्म देखना और भी ज्यादा मजेदार होगा। लेकिन जब आप फिल्म देखने जाते हैं, तो शायद आपको कॉमेडी की जगह बोरियत का एहसास हो।

Release Date- 6 जून 2025

Rating- 3.5/5

Duration- 165 minutes

Language- हिन्दी

Genre- कॉमेडी थ्रिलर

कहानी की शुरुआत एक बर्थडे से

Housefull 5 Movie Review: फिल्म की कहानी एक लग्जरी क्रूज शिप पर सेट की गई है। फिल्म की शुरुआत होती है रंजीत डोबरियाल नाम के एक बुज़ुर्ग के 100वें जन्मदिन से। सब कुछ बहुत धूमधाम से शुरू होता है, लेकिन उसी दिन रंजीत की मौत हो जाती है। यहीं से शुरू होती है कहानी में उलझन। रंजीत ने अपनी संपत्ति किसी “जॉली” के नाम कर दी है। लेकिन… वहाँ आते हैं तीन जॉली – और तीनों ही खुद को असली बताते हैं। और ट्विस्ट तो यह है कि फिर एक डॉक्टर का भी कत्ल हो जाता है।

अब सवाल ये है कि असली जॉली कौन है? और कौन है वो कातिल जो कत्ल कर रहा है।

डॉक्टर की मौत और डीएनए टेस्ट का झोल

तीनों जॉली की पहचान करने के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाता है। लेकिन टेस्ट से पहले ही डॉक्टर की मौत हो जाती है। अब कहानी बन जाती है मर्डर मिस्ट्री।

लेकिन जितनी उम्मीदें थीं, उतनी मस्ती नहीं है। कहानी में कोई लॉजिक नहीं है। कॉमेडी के नाम पर बेतुके डायलॉग और ओवरएक्टिंग ही दिखाई देती है।

डायरेक्शन की हालत खराब

तरुण मनसुखानी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने सिर्फ नाम के लिए डायरेक्शन किया है। कहानी पूरी तरह से बेसिर-पैर की लगती है।

हंसी तो दूर, कई बार तो सीन देखकर माथा पीटने का मन करता है।

स्टारकास्ट बड़ी, पर एक्टिंग हल्की

फिल्म में हैं –

अक्षय कुमार

रितेश देशमुख

अभिषेक बच्चन

संजय दत्त

फरदीन खान

श्रेयस तलपड़े

नाना पाटेकर

जैकी श्रॉफ

डिनो मोरिया

जैकलीन फर्नांडीज

नरगिस फाखरी

चित्रांगदा सिंह

सोनम बाजवा

सौंदर्या शर्मा

चंकी पांडे

निकितिन धीर

जॉनी लीवर

इतने बड़े स्टार्स होने के बावजूद फिल्म में कोई परफॉर्मेंस ऐसा नहीं जो दिल छू जाए। अक्षय कुमार, जो इस सीरीज़ की जान थे, वो भी ओवरएक्टिंग करते दिखते हैं। नाना पाटेकर थोड़े बहुत ठीक लगते हैं, बाकी सब जूझते नजर आते हैं।

क्रूज पर मर्डर मिस्ट्री?

फिल्म की लोकेशन एक लग्जरी क्रूज शिप है। सेट अच्छा है, लेकिन कहानी के साथ मेल नहीं खाता। मर्डर मिस्ट्री और कॉमेडी को मिलाने की कोशिश की गई है, लेकिन न कॉमेडी जमती है और न ही थ्रिल।

2-2 क्लाइमैक्स वाला झोल

फिल्म के सबसे अजीब हिस्सों में से एक है – दो अलग-अलग क्लाइमैक्स। जी हां! जब आप टिकट बुक करेंगे तो आपको दो ऑप्शन मिलेंगे – Housefull 5A और Housefull 5B।

दोनों का क्लाइमैक्स अलग है। मतलब आपको फिल्म का अलग अंत देखने को मिलेगा। ये आइडिया भले नया है, लेकिन कहानी कमजोर हो तो दो क्लाइमैक्स भी काम नहीं आते।

क्या देखें या छोड़ दें?

अगर आप Housefull फ्रेंचाइज़ी के फैन हैं या फिर अक्षय कुमार को स्क्रीन पर देखने का ही शौक रखते हैं, तो एक बार देख सकते हैं। लेकिन अगर आप अच्छी कॉमेडी, तगड़ी स्क्रिप्ट और स्मार्ट जोक्स की उम्मीद कर रहे हैं, तो ये फिल्म आपको ज़रूर निराश करेगी।

‘हाउसफुल 5’ एक ऐसी फिल्म है जिसमें हर चीज़ ज़्यादा है – कलाकार, शोर, ओवरएक्टिंग, लेकिन हंसी बहुत कम है। अगर आप सच में हँसना चाहते हैं, तो कोई पुरानी हाउसफुल फिल्म या कोई क्लासिक कॉमेडी देखना बेहतर रहेगा।

Also Read: https://thewikibaba.com/thug-life-film-review-kamal-hasan-maniratnam-faded/

Spread the love

1 thought on “Housefull 5 Movie Review: अक्षय कुमार की यह फिल्म देखकर आप भी कहेंगे – ये क्या देख लिया!”

Leave a Comment

Top AI Based Movies: AI पर आधारित फिल्में Monsoon Travel Tips: बारिश में यात्रा के 9 जरूरी सुझाव ज़िंदगी में उम्मीद देने वाली 7 शानदार फिल्में | Inspirational Movies That Give Hope