Cannes Film Festival 2025: बदल गया रेड कारपेट का ड्रेस कोड, फिर भी सेलेब्स ने तोड़ी हदें

Cannes Film Festival 2025: फ्रांस के खूबसूरत शहर कांस (Cannes) में हर साल होने वाला फिल्म फेस्टिवल सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि फैशन के जलवों के लिए भी जाना जाता है। इस साल 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 13 मई से हो चुकी है और हर साल की तरह इस बार भी दुनियाभर की फिल्मी हस्तियां और बड़े फैशनिस्टा यहां जुटे हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है – फेस्टिवल शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही ऑर्गेनाइजर्स ने ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव कर दिया।

ड्रेस कोड में कड़ा बदलाव: न्यूडिटी और लम्बे टेल पर बैन

Cannes Film Festival 2025 में इस साल ऑर्गेनाइजर्स ने साफ कर दिया है कि रेड कारपेट पर अब कोई भी सेलेब्रिटी न्यूड या ‘नेकेड ड्रेस’ पहनकर नहीं आ सकती। इस ट्रेंड ने पिछले कुछ सालों में रेड कारपेट पर काफी धमाल मचाया था। अब यह पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। ऑर्गेनाइजर्स ने बताया कि यह फैसला “शालीनता” बनाए रखने के लिए लिया गया है। सिर्फ न्यूड ड्रेस ही नहीं, बल्कि बहुत भारी और लंबे टेल वाले गाउन या ड्रेस पर भी रोक लगा दी गई है, ताकि रेड कारपेट पर ट्रैफिक कंट्रोल में दिक्कत न हो।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस हैली बेरी ने बताया, “मेरे पास गौरव गुप्ता की एक बहुत ही खूबसूरत ड्रेस थी, लेकिन उसकी टेल बहुत लंबी थी, इसलिए मुझे उसे पहनने की इजाज़त नहीं मिली। मैं नियम नहीं तोड़ूंगी।”

कुछ सेलेब्स ने तोड़ी मर्यादाएं

जहां कुछ स्टार्स ने रुल्स का रेसपेक्ट किया, वहीं कुछ ने अपनी मर्जी से ड्रेस पहनकर सबको चौंका दिया। मॉडल हेडी क्लम और वान कियान हुई ने भव्य और लहराते ट्रेनों के साथ ऐसे आउटफिट पहने जो साफ तौर पर नए ड्रेस कोड को तोड़ते नज़र आए।

फेस्टिवल के ओपनिंग डे पर मशहूर मॉडल बेला हदीद Saint Laurent के एक स्लिंकी गाउन में नजर आईं और अपने हनी-ब्लॉन्ड बालों से सबको इंप्रेस किया। वहीं एक्टर जेरेमी स्ट्रॉन्ग ने डस्टी रोज कलर का टक्सीडो पहना, जो देखने में काफी स्टाइलिश लगा। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने इसी रंग का ट्रैकसूट और मैचिंग बकेट हैट भी दिन में पहना था।

‘नेकेड ड्रेस’ ट्रेंड पर लगा ब्रेक

पिछले कुछ सालों में ‘नेकेड ड्रेस’ फैशन वर्ल्ड में बहुत पॉपुलर हो गया था। इस तरह की ड्रेस में सेलेब्स खुद को लगभग न्यूड लुक में पेश करते थे – शिफॉन, नेट और शीयर लेस फैब्रिक के साथ। यही वजह थी कि ये ड्रेस हर बार मीडिया की सुर्खियां बटोरती थीं।

लेकिन इस साल ऑर्गेनाइजर्स ने साफ कर दिया कि कांस फिल्म फेस्टिवल के किसी भी हिस्से में न्यूडिटी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यानी अब स्टार्स को अपने फैशन स्टाइल में चेंज करना होगा। ऑर्गेनाइजर्स की वेबसाइट पर यह जानकारी 24 घंटे पहले ही अपडेट कर दी गई थी।

पिछले साल की बात करें तो बेला हदीद ने Saint Laurent की एक शीर टॉप वाली ड्रेस पहनी थी, जो इस साल के नियमों के हिसाब से पूरी तरह बैन हो जाती। Nadia Lee Cohen ने “The Shrouds” फिल्म के प्रीमियर पर ट्रांसपेरेंट निट ड्रेस पहनी थी। वहीं एक्ट्रेस विकी क्रिएप्स ने Armani Privé की ट्रांसपेरेंट बॉउड्वार थीम वाली ड्रेस पहनी थी। अब सवाल ये उठता है कि अगर ऐसी ड्रेस इस साल पहनी जातीं, तो क्या उन्हें अंदर घुसने दिया जाता?

बॉलीवुड सेलेब्स की होगी चमकदार एंट्री

इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत से भी कई फेमस स्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और शर्मिला टैगोर जैसे बड़े नाम इस इवेंट में शिरकत करेंगे। खास बात ये है कि शर्मिला टैगोर सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरण्येर दिन रात्रि के 4K रिस्टोर्ड वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी नजर आएंगी।

ALSO READ: Panchayat Season 4 का बढ़ा इंतज़ार, फुलेरा चुनाव पर फैंस ने की एग्जिट पोल की मांग

नए नियमों से बढ़ी फैंस की उत्सुकता

हर साल फैशन प्रेमी कांस रेड कारपेट पर सेलेब्स के स्टाइलिश लुक्स का इंतजार करते हैं। लेकिन इस बार जब से ड्रेस कोड में बदलाव हुआ है, लोग और भी ज्यादा excited हैं। सब जानना चाहते हैं कि बिना न्यूड ड्रेस और लंबे टेल के सेलेब्रिटी इस बार क्या नया पहनकर आएंगे।

ऑर्गेनाइजर्स ने यह भी कहा कि इन नियमों का उद्देश्य किसी की चॉइस को लिमिट करना नहीं, बल्कि फेस्टिवल की गरिमा को बनाए रखना है। हर बार रेड कारपेट पर भारी कपड़े और ट्रेनों की वजह से अफरातफरी मचती थी, और कई बार न्यूड ड्रेस पर विवाद भी होता था। इन सबको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Also Read: https://thewikibaba.com/sitaare-zameen-par-aamir-khan-film-teaser-release/

Spread the love

1 thought on “Cannes Film Festival 2025: बदल गया रेड कारपेट का ड्रेस कोड, फिर भी सेलेब्स ने तोड़ी हदें”

Leave a Comment

Top AI Based Movies: AI पर आधारित फिल्में Monsoon Travel Tips: बारिश में यात्रा के 9 जरूरी सुझाव ज़िंदगी में उम्मीद देने वाली 7 शानदार फिल्में | Inspirational Movies That Give Hope