Hair Colour: आज के दौर में हेयर कलरिंग एक आम फैशन ट्रेंड बन चुका है। सोशल मीडिया पर रंग-बिरंगे बालों की तस्वीरें देख कर कई लोग इसके लिए प्रेरित होते हैं। खासकर घरेलू, वीगन और क्रूएल्टी-फ्री हेयर प्रोडक्ट्स की पहचान बढ़ने से यह ट्रेंड और भी तेजी से फैला है। लेकिन, अगर आप भी बालों को ब्लीच या कलर कराने की सोच रहे हैं तो रुक जाइए! इससे पहले कुछ ज़रूरी बातें जानना बेहद आवश्यक है, ताकि आप अपने बालों को नुकसान से बचा सकें।
क्या आपके बाल ब्लीच के लिए तैयार हैं?
Hair Colour कराने से सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आपके बाल ब्लीच के लिए सही हैं या नहीं। अगर आपके बाल पहले से ही ड्राय या डैमेज हैं तो ब्लीचिंग से उनमें और नुकसान हो सकता है। ब्लीचिंग आपके बालों की नमी चुरा लेती है, जिससे बाल बेजान और रूखे हो सकते हैं। इसलिए ब्लीच से पहले बालों की सेहत को बेहतर बनाना बहुत जरूरी है।
अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुनें रंग
सभी Hair Colour हर स्किन टोन पर सूट नहीं करते। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी त्वचा की टोन के हिसाब से हेयर कलर का चुनाव करें। आप चाहें तो पहले कोई सॉफ्ट शेड ट्राय करके देख सकते हैं या फिर फोटो एडिटिंग ऐप्स से वर्चुअल हेयर कलर टेस्ट कर सकते हैं, ताकि अंदाज़ा लग सके कि कौन-सा रंग आप पर कमाल लगेगा।
ब्रांड्स और इंग्रेडिएंट्स की अच्छे से करें रिसर्च
आजकल मार्केट में Hair Colour या ब्लीचिंग के कई प्रोडक्ट्स अलग अलग ब्रांड के नाम से उपलब्ध हैं, लेकिन हर ब्रांड आपके बालों के लिए सही नहीं होता। कुछ ब्रांड्स में काफी ज्यादा केमिकल्स होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए हेयर एक्सपर्ट्स या डॉक्टरों की सलाह लें और ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें जिनमें नेचुरल इंग्रेडिएंट्स हों और जो बालों के लिए कम नुकसानदायक हों।
ब्लीचिंग से पहले करें हेयर टेस्ट
Hair Colour या ब्लीचिंग से पहले बालों के एक छोटे से हिस्से पर टेस्ट करना बहुत जरूरी होता है। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपके बाल ब्लीच केमिकल्स को कैसे रिएक्ट करेंगे। अगर किसी तरह की जलन, खुजली या स्किन रिएक्शन होता है तो आपको ब्लीच नहीं कराना चाहिए।
स्टेप बाय स्टेप ब्लीचिंग प्रोसेस
1. सबसे पहले अपने सभी ज़रूरी सामान जैसे कि ब्लीच पाउडर, डेवेलपर, ब्रश, कटोरी आदि तैयार रखें।
2. पुराने कपड़े पहनें ताकि कोई दाग न लगे।
3. बालों को सेक्शन में बांट लें।
4. प्रोडक्ट मे दिए गए निर्देशों के अनुसार ब्लीच पाउडर और डेवेलपर को मिलाएं।
5. मिश्रण तैयार होने के बाद उसे बालों पर अच्छी तरह लगाएं। आप चाहें तो बालों को प्लास्टिक बैग से कवर भी कर सकते हैं।
6. सबसे पहले बालों के सिरे और किनारों पर रंग लगाएं क्योंकि इन्हें रंगने में ज्यादा समय लगता है।
7. 30 से 45 मिनट तक ब्लीच को लगाकर रखें लेकिन समय से ज्यादा न छोड़ें।
8. बाद में किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें और कंडीशनर जरूर लगाएं।
9. बालों को एयर ड्राय करें और अब आप हेयर कलरिंग के लिए तैयार हैं।
ब्लीचिंग के बाद बालों की करें खास देखभाल
ब्लीचिंग या Hair Colour के बाद बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है। बालों में नमी बनाए रखने के लिए डीप कंडीशनिंग करें। हफ्ते में एक बार हेयर मास्क ज़रूर लगाएं और हीट ट्रीटमेंट जैसे स्ट्रेटनिंग या कर्लिंग से बचें। अगर आपकी स्कैल्प (सर) पर कोई संक्रमण या एलर्जी हो, या फिर आपने हाल ही में कोई हेयर ट्रीटमेंट कराया हो, तो ब्लीच कराने से बचें। बेहतर होगा कि आप पहले किसी हेयर एक्सपर्ट या डॉक्टरों से सलाह लें।
सावधानी बरतें
अगर Hair Colour या ब्लीचिंग के दौरान या बाद में जलन, खुजली, स्किन पर रेडनेस या कोई और असामान्य लक्षण दिखें तो तुरंत बालों को धो लें और डॉक्टर की सलाह लें।
ALSO READ: Brain Health को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये 5 ड्रिंक्स, आज से ही कह दें ‘No’
1 thought on “Hair Colour करने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान”