Covid-19 Alert: खतरनाक JN.1 वेरिएंट से कैसे बचें? जानिए लक्षण और उपाय

Covid-19 New Symptoms: कोरोना वायरस एक बार फिर से देश में दस्तक दे चुका है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में इसके नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बार कोरोना का जो नया वेरिएंट सामने आया है, उसका नाम है JN.1। यह वेरिएंट ओमिक्रॉन का ही एक रूप है। हाल ही में मुंबई में दो लोगों की मौत भी कोरोना की वजह से हो चुकी है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनकी पहले से कोई और बीमारी थी।

तो आइए जानते हैं – इस नए वेरिएंट से जुड़े लक्षण क्या हैं, यह कितना खतरनाक है और इससे बचने के लिए हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 क्या है?

कोरोना वायरस का यह वेरिएंट JN.1 असल में ओमिक्रॉन का ही सब-वेरिएंट है। यह वेरिएंट बहुत तेजी से फैल सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह उन लोगों को भी बीमार कर सकता है, जिन्हें पहले कोरोना हो चुका है या जिन्होंने वैक्सीन ले रखी है।

यह वेरिएंट अब तक भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर और हांगकांग में फैल चुका है। भारत में खासकर महाराष्ट्र और दिल्ली-NCR में इसके केस बढ़ते नजर आ रहे हैं।

भारत में Covid-19 के ताज़ा मामले कितने हैं?

सरकारी रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में अभी 250 से ज्यादा कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं। हालांकि यह संख्या ज्यादा नहीं है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि हमें अलर्ट रहने की जरूरत है। कोरोना का यह नया रूप कब और कैसे फैल जाए, कोई नहीं जानता।

कोरोना के लक्षण – इन बातों को न करें नजरअंदाज

अगर आप या आपके घर में किसी को ये लक्षण नजर आएं, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और डॉक्टर से संपर्क करें।

बुखार आना

गले में खराश

लगातार खांसी आना

सूखी खांसी

स्वाद और गंध का चला जाना

सिरदर्द और बदन दर्द

बहुत ज्यादा थकान महसूस होना

ये सारे लक्षण पहले भी कोरोना वायरस में देखे गए थे और अब नए वेरिएंट में भी यही देखने को मिल रहे हैं।

क्यों है यह वेरिएंट चिंता की बात?

डॉक्टरों का कहना है कि यह वेरिएंट बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

सबसे बड़ी बात यह है कि पहले ली गई वैक्सीन या बनी हुई एंटीबॉडीज कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट से हमें पूरी तरह से नहीं बचा पा रही हैं।

इसलिए जरूरी है कि हम फिर से सावधानियां अपनाएं और अपनी सुरक्षा खुद करें।

कोरोना से बचने के लिए क्या करें?

WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ आसान बातें बताई हैं। इन्हें रोजाना की आदत में शामिल करें:

1. 3C से बचें:

Closed Places – यानी बंद जगहें, जैसे कमरे, ऑफिस, लिफ्ट वगैरह

Crowded Places – यानी भीड़भाड़ वाली जगहें, जैसे बाजार, बस स्टॉप, शादी-पार्टी

Close Contact – यानी बहुत पास में आकर किसी से बात करना या छूना

2. शारीरिक दूरी बनाए रखें

कम से कम 1 मीटर की दूरी लोगों से रखें। चाहे वो बीमार दिखें या नहीं।

3. मास्क पहनना न भूलें

बाहर निकलते समय, खासकर भीड़ में जाने पर मास्क जरूर पहनें। आपका मास्क नाक, मुंह और ठोड़ी को ढकना चाहिए।

4. हाथों की सफाई जरूरी है

बार-बार अपने हाथ साबुन और पानी से धोएं। अगर ये न मिले तो अल्कोहल वाला सैनेटाइजर इस्तेमाल करें।

5. खांसते और छींकते समय मुंह ढकें

अपनी कोहनी, रुमाल या टिश्यू से मुंह और नाक ढकें ताकि आपके जरिये वायरस न फैले।

6. बीमार महसूस करें तो घर पर रहें

अगर आपको बुखार, खांसी या थकान जैसी कोई भी दिक्कत हो रही हो, तो बाहर जाने से बचें और डॉक्टर से सलाह लें।

क्या वैक्सीन अब भी जरूरी है?

वैक्सीन अब भी जरूरी है। भले ही यह नया वेरिएंट वैक्सीन से पूरी तरह न रुके, लेकिन वैक्सीन लेने वालों को बीमारी का असर हल्का रहता है। अगर आपने अभी तक बूस्टर डोज नहीं ली है, तो डॉक्टर से बात करके जरूर लें।

Also Read: https://thewikibaba.com/teen-hair-fall-styling-damage-treatment-tips/

Spread the love

1 thought on “Covid-19 Alert: खतरनाक JN.1 वेरिएंट से कैसे बचें? जानिए लक्षण और उपाय”

Leave a Comment

Top AI Based Movies: AI पर आधारित फिल्में Monsoon Travel Tips: बारिश में यात्रा के 9 जरूरी सुझाव ज़िंदगी में उम्मीद देने वाली 7 शानदार फिल्में | Inspirational Movies That Give Hope